#16
जिंदगी यही तो सीखाती है और हम कितने सुधरते हैं उनके गलतियो़ं की सीख हमें दे जाती हैस्वयं को उसे न दोहराने का संकल्प करोउनके सफलता की कहानी हमें प्रेरित कर जाती हैइस कदर बढ़ने का तुम संकल्प करोउनकी अच्छाईयाँ हमें प्रेरित कर जाती हैतुम इसे अपनाने का संकल्प करोजिंदगी यही तो सीखाती है और हम कितने सुधरते हैं

0 Comments