#46
अपनी नाकामी छुपाते क्यों हो
दूसरों को जताने में लजाते क्यों हो
सवालों के हल में कतराते क्यों हो
पता नहीं तुझे हल सवालों का
जो तेरे नाकामी ने न पाने दिया
कुछ सवाल तो लोगों के लिए भी होते है
फिर सफ़र ए सवालों में घबराते क्यों हो