#40
'तड़प रही जीवन, तुझे हासिल करने कोजिंदगी के कुछ देखे सपने हथियाने कोचल रहे द्वंद अंतर्मन के परिणाम दिखलाने कोबीते जख्मों पर सपने रुपी मलहम लगाने कोअंधियारे जीवन में प्रकाश फैलाने कोकिए गए वादे और संकल्प निभाने कोगौरान्वित गाथा अपनी खुद की रचाने कोजीवन के संघर्ष से खुद को उबारने कोकुछ जटिलों को सरल में बदलने कोतड़प रही जीवन तुझे हासिल करने कोजिंदगी के कुछ देखे सपने हथियाने को
0 Comments