ऐसे समय में ।तुम्हें हिम्मत रखनी होगी ।।जब परिस्थितियाँ तेरे बस में न होगी ।ऐसे समय में संघर्षशील बननी होगी ।।जब कठिनाईयाँ सैंकड़ों आन पड़ेगी।तुम्हें वक्त से लड़नी होगी।। फिर एक दिन तुम्हें ।जीवन में विजयी तो होनी ही होगी।।ऐसे समय में ।तुम्हें हिम्मत रखनी होगी ।।
0 Comments