Featured Posts

ऐसा क्यों करते हो

#9

ऐसा क्यों करते हो जिंदगी इतनी आसान नहीं, आसानी से वक़्त क्यों बिता दिया करते होथोड़ा भी महत्व न समझते हो, बताओ तुम वक़्त के ऐसा क्यों करते हो आगे बढ़ने से पहले, यूँ राह मोड़ लिया करते हो चाहत के साथ बेवफाई बोलो तुम ऐसा क्यों करते हो जिंदगी की जंग में उतरे बिना हीं भाग आते हो सत्य के साथ अविश्वाश, बोलो तुम ऐसा क्यों करते हो प्रोत्साहन के बाढ़ में बहकर, जोशीले निर्णय ले लेते हो हतोत्साह होकर उसपर अडिग न रहते, बोलो तुम ऐसा क्यों करते हो    

 



Post a Comment

0 Comments