नमस्कार मित्रों, इस लेख में हम जानेंगे -
1. SSC chsl क्या होता है ?
2. इसकी योग्यता क्या है ?
3. कौन सा पोस्ट है बेहतर ?
4. घर बैठे ऑनलाइन apply kaise Kare ?
5. इसकी तैयारी कैसे करें ?
6. इसका सेंटर वा पोस्टिंग कहां होने की संभावनाएं होती है ?
SSC chsl (combined higher secondary level) ek 12th level ka exam hota है। जो केंद्र हर साल एसएससी के माध्यम से नवंबर महीने में vacancy निकालती है ।
इसकी योग्यता की बात करें तो आपकी उम्र सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जबकि क्वालिफिकेशन इंटरमीडिएट चाहिए।
बाकि रिजर्व कैटेगरी या फिर विकलांग या अन्य के लिए छूट है वो आप ऑफिशियल साइट पर देख सकते हैं।
अगर इसमें बेहतर पोस्ट की बात करें तो
इसमें चार तरह की पोस्ट आपको मिलती है
1. Deo ( Data entry Operator)
2. LDC (Lower Divisional clerk)
3. Court Clerk
4. PA/SA ( Postal Asistant/ Sorting)
आप पाएंगे कि DEO के पोस्ट में अधिक सैलरी है।
वहीं इसमें पोस्ट भी उतनी नहीं मिलती जितनी बाकियों में, इस पोस्ट के लिए टाइपिंग टेस्ट होती है , इसके बारे में आगे चर्चा करेंगे।
वहीं इस वर्ष PA/SA me अधिकतम पद रिक्त थी।
घर बैठे ऑनलाइन apply kaise kare
Aapko apply karne k liye, एक 1. pixalapp ki application जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास फोटो व signature scan ke liye scanner hai to thk hai warna aap pixal app se apni photo aur sign ki size adjust Kar skte hai.
2. आधार कार्ड या पेन कार्ड आनलाइन रजिस्ट्रेशन और एग्जाम सेंटर में वेरीफिकेशन के लिए जरूरत पड़ेगी।
3. मैट्रिक इंटर की मार्कशीटों की भी जरूरत पड़ेगी
फिर सबसे पहले आप ऑनलाइन ssc.nic.in पर विजिट करें,
1. फिर आपको एक ईमेल आईडी और एक फोन न. से register kark account banana hoga, otp द्वारा verification Kar le.
2. Fir aapko saari data भरनी होगी, जो आप मैट्रिक बोर्ड की मार्कशीट से देखकर भर सकते हैं।
3. फिर आपको फोटो और सिग्नेचर जितनी साइज में अपलोड करने मांग रही है उतनी में पिक्सल app ke sahyta se adjust Kar le. Size shayad something 35-50 kb me मांगती है।
4. उसके बाद सारी data ek baar acche se padh le क्योंकि एक बार सबमिट हो जाने पर आपको दो बार अवसर मिलता है सही करने का फिर भी आप उसी वक़्त बारीकी से देख कर सबमिट करें।
5. फिर आपको फोरम भर लेना के लिए अप्लाई में क्लिक करना है वहां भी सारी data भरे, अपने निकटतम की 3 सेंटर उसी क्रम में लिखे अधिक दूर वाले को तीसरे में लिखें।
अब गलतियां कहां होती है इस पर बात करेंगे
मैट्रिक की रोल न. भरने में
आप जैसा निर्देश दिया गया है, अगर रोल कॉड प्राप्त है तो, भर दे
रोल कोड - रोल नं
नाम surname, date of birth Sab matric board ke information se भरेंगे तो गलतियां नहीं होंगी। यदि आधार कार्ड में डेट of birth alag hai aur use le Jana hai to सुधार करवा ले।
Application fee भरने के लिए Money trasaction me
Agar aap general ya obc category ke male gender hai to hi aapko 100rupee fee Dene ki जरूरत होती है।
अगर आप last date k bich k dino me jab online traffic km hai tab online transaction करते है तब तो आपका 3 दिन k under fee paid ho jayega, zyada traffic wale last k samay me aap agar transaction करते हैं तो मेरी सलाह रहेगी या तो बैंक चालान k माध्यम से ऑफलाइन payment कीजिए या फिर ऑनलाइन में आपको डेट खत्म होने के एक सप्ताह बाद तक इंतजार करना पड़ सकता है।
फिर आपका एप्लिकेशन स्टेटस जो आप साइट पर लॉगिन करके चेक कर सकते हैं, show hogi provissionary accepted an aapka आपलिकेशन applied ho Gaya hai.
इसकी तैयारी के लिए मैं suggest karna चाहूंगा, आप YouTube ka shahara lekr zyada se zyada practice कीजिए क्योंकि एक घंटे में 100 सवाल बनाने होते हैं वो भी all India competitor ke saath, Matlab aapko apni जगह बनाने के लिए बेहतर से भी बेहतर करना है।
टोटल 200 मार्क्स का
1. English
2. Mathematics,reasoning
3. GS
4. Aptitude test
Booklist main baad me provide कराऊंगा
इसका एग्जाम तीन चरणों
टियर 1- CBE ( computer based exam)
टियर 2- descriptive exam
टियर 3- टाइपिंग टेस्ट
यहाँ टाइपिंग टेस्ट केवल क्वालीफाई नेचर का है , यदि आप Deo के लिये आवेदन देना चाहते हैं तो आपको टाइपिंग टेस्ट देना होता है , 30-32 वर्ड पर मिनट से १५ मिनट करना होता है l
Is ki center tobaap jahan application me भरते हैं उन्हीं तीन में कहीं होती है, अगर बात करे जॉब पोस्टिंग की तो इसकी ज़्यादा संभावनाएं आप को उसी zone में देगी जहां का सेंटर आप डाले हो
जैसे झारखंड- पूर्वी zone me आती है, तो यहां के प्रतियोगियों को भी पूर्वी जॉन में ही आने वाले इन चार राज्यों में देगी - वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा।
आशा करता हूँ आपको उत्तर संतोष जनक लगा हो लिखे फॉलो करे
धन्यवाद
धन्यवाद
0 Comments