Featured Posts

header ads

आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए कुल कितना समय पर्याप्त है।

आपके जिज्ञासा के मुताबिक, मेरे पक्ष से यह उत्तर अगर संतोषजनक लगे तो ही लाइक करें।।धन्यवाद।।




यह आप पर निर्भर करता है, ऐसी जवाब की अपेक्षा शायद आपको नहीं हुई होगी, परन्तु यही सत्य है,
मानकर चलिए कि आपने किसी और कि रणनीति अपनाई और उस पर आपकी निरंतरता नहीं बनी। तो उस रणनीति का कोई परिणाम शायद ही निकल पाएगा। कोई एक साल की रणनीति बनाता है तो कोई छह महीने। कहीं कहीं तो उस टॉपिक को आपको skip भी करने की जरूरत होती है, जिनका कि या तो एग्जाम में पूछे जाने की संभावनाएं कम होती है या फिर उसका ज्ञान आपको पूर्व से ही हुआ रहता है,
खुद की रणनीति बनाईए, खुद की रणनीति banana श्रेष्ठ रहता है।

दूसरी ओर इसकी सिलेबस इतनी विस्तृत गहन अध्ययन का मांग करती है जिससे पार पाना, तात्पर्य यह है कि इसकी सही समझ ना हो तो किसी को 5 साल तो किसी को 10 साल....या पूरी जिंदगी भी उलझ सकते हैं।

वहीं अगर आपको इसके syllabus की पूरी समझ है तो शायद कुछ YouTubers जैसे कि unacademy प्रभाव के सुनील sir 4 माह की स्ट्रेटजी इसके बाद फिर केवल revesion पर जोर देते हैं। मतलब कम मटेरियल और ज्यादा आउटपुट।

अर्थात revesion खंड तैयारी का महत्वपूर्ण और अनिवार्य हिस्सा जो हम सब जानते है । इसके साथ साथ आपको पिछले पांच वर्षों के पूछे गए प्रश्नों के ट्रेंड को देखते हुए उन्ही अध्यायों के विषयों को प्राथमिकता, और प्रमुखता देनी है जिन अध्यायों के वे प्रश्न हो। बाकियों को अपनी आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु समय मिलने पर पढ़ ले क्योंकि किसी वर्ष प्रश्नों का ट्रेंड बदल जाता है।
प्रमुखता का तात्पर्य जैसे
Science and technology से

ICT
Biotechnology
Space
 इन तीनों विषयों की प्रमुखता से हैं क्वालीफाइंग नेचर का आपका प्री एग्जाम का साइंस एंड टेक्नोलॉजी का काम हो जाएगा

इसी तरह आप सभी विषयों हिस्ट्री, जियोग्राफी.. के पिछले वर्ष के सवालों का विश्लेषण करते हुए महत्वपूर्ण और कम महत्वपूर्ण के बीच अंतर समझते हुए तैयारी कि रणनीति अपनाए।

आप निश्चित तौर पर अगर नियमित अध्ययन करेंगे तो pre to nikal hi jayega, magar optional subject को भी तैयारी के दौरान ही साथ लेकर चलना है ।
फिर pre exam ki result ki चिंता किए बिना mains ki तैयारी में लग जाए ।

उम्मीद है आपको कुछ मदद मिली हो तो कृपया लाइक और follow kark hamara उत्साह बढ़ाए।

धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments