Featured Posts

header ads

आईएएस की तैयारी कैसे करे

नमस्कार मित्रो, अगर आप भी आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं, और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि
 इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आईएएस अर्थात इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की :

1. तैयारी कैसे की जाती है
2. क्या क्या जरूरी बातें होती है
3. किन किन मुख्य पुस्तकों की आवश्यकता है
4. सिलेबस और रणनीति क्या है
5. कौन कौन सी चुनौतिया देखने को मिलती है
6. काम आने वाली सोशल मीडिया, वेब और YouTube channel
7. और आपके पूछे गए सवाल

1. तैयारी कैसे की जाती है

आईएएस की तैयारी के लिए आज कल YouTube par dhero channels, dhero applications hain इसके दिशा निर्देशन के लिए ढेरों वेबसाइटें एवं कोचिंग साइट है ।

इस परीक्षा को यूपीएससी कंडक्ट करता है, जो प्रतिवर्ष जून के महीने में शुरू होकर तीन चरण क्रमशः prelims, mains & interview में hota hai. 

Aapko iski jaankari k gahan adhyyan aur samjh k liye Mai suggest karunga ki aap drishti IAS ke website ke रणनीति और afeias k article पढ़े। 

2. क्या क्या जरूरी बातें होती है

इस परीक्षा में आपको निरंतर धेर्य कायम रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस परीक्षा की प्रकृति कुछ ऐसी होती है कि सम्पूर्ण विष्ट्रित सिलेबस को कवर करना वो भी एक से दो वर्ष में बहुत कठिन कार्य है। जहां आप यदि पहले से ही कुछ तैयारी के भी के तो current से उसे अपडेट नहीं कर पाएंगे। और सेल्फ awareness bahut important hoti hai.

3. किन किन मुख्य पुस्तकों की आवश्यकता है

अगर ट्रेडिशनल बुक्स की बात करे तो आपको 

कुछ बुक लेना atiawashyk है जैसे 

1. Laxmikant जी की पॉलिटिकल बुक
2. Mrunal sir की prelims previous year questions bank 24 years
3. Economic
4. प्राचीन भारत
5. सम्पूर्ण विश्व का इतिहास


4. सिलेबस और रणनीति क्या है

सिलेबस और रणनीति में मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि आप optional को प्रेलिम्स की तैयारी के दौरान लेकर चले। निबंध को भी पर week minimum one essay writing practice के साथ चले, आईएएस बाबा कि एप्लिकेशन में अपनी योग्यता का स्तर चेक करते रहे। कम मटेरियल पर ज्यादा रेविसिओं पर ध्यान दे


5. कौन कौन सी चुनौतिया देखने को मिलती है
यहाँ यदि मैं चुनौतियों की बात करू तो सर्वप्रथम इसके सिलेबस को बताना चाहूंगा कि इसका सिलेबस एक असीमित ज्ञान की मांग करता है परन्तु यह उतना ही सत्य है कोई इसे 1 वर्ष में ही करके पहले ही प्रयास में अपना नाम सफलतम में दर्ज़ क्र लेता है तो कोई जिंदगी भर नहीं कर पाता

निष्कर्ष : यह परीक्षा आपसे सिलेबस की बेहतर समझ की मांग करता है, क्योंकि उससे बाहर तो कुछ आने नहीं वाला  I
दूसरी चुनौती यह होती है कि यह आपसे




6. काम आने वाली सोशल मीडिया, वेब और YouTube channel


यहाँ मैंने कुछ यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट की लिस्ट दी है , वैसे  आपको कई मिल जायेंगे पर मैं कुछ प्रमुख जो काफी मददगार साबित हो सकता है 

१. dristhiias , 2 afeias , ३. unacademy prabhav , 4. pib 5. rajysabha tv debates 6.iasbaba    


   


7. और आपके पूछे गए सवाल : आप बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं 

धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments