Featured Posts

झूठा बनना आसान है ।

झूठा बनना आसान है
कभी सत्यता पर तुम
टिक कर तो देखो
हिम्मत तोड़ना आसान है
कभी हिम्मत टूटे का तुम
बनकर तो देखो
जीत का जश्न आसान है
कभी निहसहाय का दूख जोहकर कर तो देखो
लोग बुरे है तो क्या कभी अपनी बुराई भी जता कर तो देखो
सारे अहम टूट जायेंगे, सारे जख्म भर जाएंगे, सारे दुआए
असर कर जाएंगे, जीने का सर्वोच्च राह मिल जाएगा और
जन्म मानव का सफल बन जाएगा,
वरना हम वही भीड़ के फॉलोअर्स कहलाएंगे


Post a Comment

0 Comments